Home > Archived > रोनाल्डो, हिग्युएन और गोनक्लेवस गोल्डन शू के प्रमुख दावेदार

रोनाल्डो, हिग्युएन और गोनक्लेवस गोल्डन शू के प्रमुख दावेदार

रोनाल्डो, हिग्युएन और गोनक्लेवस गोल्डन शू के प्रमुख दावेदार

मेड्रिड। रियल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बेनफिका के जोनास गोनक्लेवस और नापोली के गोंजालो हिग्युएन यूरोपियन लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की दौड़ में बने हुए हैं।

यह तीनों 60 अंकों के साथ गोल्डन शू के प्रमुख दावेदार हैं। चौथे स्थान पर बार्सिलोना के लुइस सुआरेज हैं, जिनके नाम 26 गोल और 52 अंक हैं। उनके पीछे बायर्न म्यूनिख के रोबेर्ट लेवानडोवस्की हैं जिनके 25 गोल और 50 अंक हैं।

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, टॉटनेहम के हेरी केन और स्पोर्टिग लिस्बन के इस्लाम स्लीमानी के नामों के साथ गोल्डन शू के दावेदारों की शीर्ष-10 खिलाडिय़ों की सूची का अंत होता है। इनके 22 गोल और 44 अंक हैं।

Updated : 12 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top