परीक्षा दे रहीं छात्राओं की 35 गाडिय़ों के ताले टूटे

मोबाइल और हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर गए बदमाश
वाहन स्टैंड का कर्मचारी पुलिस हिरासत में, ठेकेदार फरार

आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आरबीएस कॉलेज में गुरूवार को छात्राएं अपनी परीक्षा देने में व्यस्त थीं, वहीं वाहन स्टैंड पर खड़ी उनकी गाडिय़ों के ताले तोड़े जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने 35 गाडिय़ों के ताले तोड़कर डिक्की में रखे 9 मोबाइल और हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने वाहन स्टैंड के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरबीएस कॉलेज में एमकॉम बीए और बीएससी की परीक्षा चल रही है। छात्राएं अपनी गाड़ी वाहन स्टैंड पर खड़ी कर पेपर देने चली गयीं। छात्राएं जब परीक्षा देकर वाहन स्टैंड पहुंचीं, तब उन्हें वारदात की जानकारी हुई। इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई। पीडि़त छात्रा ऋतु ने बताया कि गुरूवार को बीए का पेपर था। परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे की थी। जब पेपर देकर अपनी स्कूटी उठाने के लिए पहुंची, तो देखा स्कूटी की डिक्की खुली हुई थी। किसी ने स्कूटी की डिक्की में रखा मेरा नौ हजार रुपये का मोबाइल और पर्स से 300 रुपये निकाल लिए। छात्रा संध्या ने बताया कि उनकी स्कूटी की डिग्गी में मोबाइल और जरुरी किताबों से भरा बैग रखा था, चोर पूरा बैग ले गया। केवल गाड़ी साफ करने का कपड़ा छोड़ गया। छात्रा मोनिका ने बताया कि उनकी स्कूटी की डिग्गी का ताला तोड़कर मोबाइल और पर्स में रखे 600 रुपये चुरा ले गए। बाद में सभी छात्राएं थाना हरीपर्वत पहुंच गयी और एएसपी से मिलकर अपनी तहरीर दी।

छात्राओं का कहना है कि परीक्षा में मोबाइल लाने पर पाबंदी होने से वाहन की डिक्की में मोबाइल रख दिए थे। एएसपी अनुराग वत्स ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। स्टैंड पर घटना के समय मौजूद कर्मचारी मन्नू यादव को हिरासत में लिया गया है। ठेकेदार रामपाल यादव अभी फरार है।

Next Story