नई होंडा अमेज कार हुई लांच
तीन ग्राहकों को सौंपी चाभी, सुरक्षा निर्देश की भी घोषणा
झांसी। झांसी-कानपुर रोड पर दिगारा के निकट स्थित श्री रामराजा कार प्रा.लि. कैस्टल होण्डा के तत्वावधान में आज शाम होंडा कार्स इंडिया लि. ने नई बोल्ड व प्रीमियम अमेज लांच की। इसका शुभारंभ यहां आज स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक आर.के. वर्मा ने किया व तीन ग्राहकों को गाड़ी की चाभी सौंपी।
इस मौके पर एमडी ए.के. अनंदानी ने अमेज के बारे में जानकारी दी व उसकी गुणवत्ता व लोकप्रियता के बारे में बताया। उन्होने बताया कि चार माह में उन्होंने कंपनी से 164 गाडिय़ां मंगायी तथा आज तक 143 गाडिय़ां बेच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारी कंपनी व हमारे प्रतिष्ठान के कर्मचारियों ने विश्वास कायम किया है तथा एक उत्तम गुणवत्तायुक्त गाडिय़ों को हमने ग्राहकों को मुहैया करायी हैं। आज भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम आर.के. वर्मा ने ग्राहक पीयूष पानदानी को सीआरबी, हैप्पी चावला व शिखा सोनी ने गाडिय़ों की चाभी सौंपी। इस अवसर पर बताया गया कि होंडा कार्स इंडिया लि. (एच.सी.आई.एल.) भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख विनिर्माता ने आज बोल्ड एक्सटीरियर स्टाइलिंग, वन क्लास अबॉव प्रीमियम इंटीरियर्स और अनेक न्यू एज खूबियों के साथ नई होंडा अमेज लांच की है। नई अमेज अब कॉन्टिन्यूअसली वैरिएबल टांसमिशन से सुसज्जित है और अपनी श्रेणी में एडवांस्ड सीबीटी टेक्नोलॉजी की पेशकश करने वाली पहली पेट्रोल कार बन गई है। कंपनी ने भारत के लिए अपनी सेफ्टी डायरेक्शन की भी घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से बाजार में पेश किए जाने वाले होंडा के प्रत्येक कंपनी ने भारत के लिए अपने सेफ्टी डायरेक्शन सुरक्षा निर्देश की भी घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से बाजार में पेश किये जाने वाले होंडा के प्रत्येक नये मॉडल के सभी वैरिएंट में ड्युअल एसआरएस को स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के तौर पर लागू किया जायेगा। ड्युअल एसआरएस एयरबैग्स अप्रैल 2017 से मौजूदा मॉडलों सहित समूचे होंडा लाइन अप में स्टैंडर्ड पेशकश होंगे। इसके अतिरिक्त, नई अमेज के ग्राहक बेस वैरिएंट से ड्युअल एसआरएस एयरबैग्स का विकल्प चुन सकते हैं और इन वैरिएंट्स की बुकिंग्स इस साल मई से आरंभ होगी। नई अमेज में सामने से बोल्डर और वाइडर स्टैंस होगा। नये क्लासी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और ड्युअल क्रोम फ्रंट ग्रिल एक्सटीरियर स्टाइलिंग की खूबसूरती बढ़ाता है और कार को नया लुक प्रदान करता है।
उन्होने बताया कि फैमिली सेडान होंडा अमेज को भारतीय बाजार में अप्रैल 2013 में इसके लान्च के समय से ही शानदार प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। देश भर में अब तक होंडा अमेज की तकरीबन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। होंडा अमेज भारत में बेहद पसंदीदा फैमिली कार है। कार में होंडा की सर्वश्रेष्ठ तकनीकों को शामिल किया गया है, ताकि मजेदार, शानदार एवं सहज ड्राइविंग, ईंधन दक्षता, स्पेशियसनेस एवं सुरक्षा के साथ ही अद्भुत स्टाइलिश एक्सटीरियर्स की पेशकश की जा सके।नई अमेज का पेट्रोल वैरिएंट रिफाइंड 1.2 लिटर आइ-वीटेक इंजन द्वारा पावर्ड है जो 88 पीएस 6000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 109 एनएम 4500 आरपीएम का टार्क प्रदान करता है। उद्घाटन अवसर पर एयर बाइस मार्शल जयवीर सिंह, संजय दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा, वीरेश्वर शुक्ल, अनुनय शर्मा, आईके कोचर, हैप्पी चावला, बलवंत सिंह पारीछा, डीके खत्री, रवीन्द्र मेहता, संतोष यादव, सिद्धार्थ आनंदानी आदि उपस्थित रहे।