अधेड़ ने बालिका को बनाया हवस का शिकार

हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में आज एक नाबालिग मासूम बालिका को एक अधेड ने लालच देकर व अपने घर के पास बुलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने से सनसनी फैल गई है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड लिया और पीटते हुए थाने ले गये जबकि बालिका की हालत खराब होने पर उसे रैफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव में आज एक 8-9 वर्षीय नाबालिग मासूम बालिका खेतों में आलू बीनकर आ रही थी तभी उसे गांव के एक अधेड उम्र के व्यक्ति ने उसे बहाने से व लालच देकर अपने पास बुला लिया और अपने घर में ले गया जहां पर उक्त अधेड ने बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।
बताया जाता है बालिका रोती हुई जब घर पहुंची और उसने घर वालों को बताया तो उनकी हवाईयां उड गईं और बात की खबर फैल गई तथा ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और तमाम ग्रामीण आरोपी के घर पहुंच गये तथा उसे पकड लिया और पीटते हुए उसे कोतवाली लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्काल बालिका को उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।
जहां से बालिका को गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर कर दिया गया है। घटना के सम्बंध में थाना मुरसान के एसआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि बालिका व आरोपी करीब 50 वर्षीय सरबन सिंह का चिकित्सकीय परीक्षण बागला अस्पताल में कराया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी थी।
