भाजपा ने दी दुर्घटना पर राजनीति न करने की सीख

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ने गत दिनों वृंदावन में आयोजित भाजयुमो सम्मेलन के दौरान एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए विरोधी दलों को दुर्घटना पर राजनीति न करने की सलाह दी है। भाजपा जिला अध्यक्ष डीपी गोयल ने कहा की शनिवार की रात एक्सप्रेस वे पर कुछ गाडियो की भिड़ंत हुई जिसमे वाइक सवार राजेश नागर हौंडा सिटी कार से दुर्घटना में मृत हो गये और साथ के बच्चे घायल हो गए। उक्त गाड़ी दिल्ली निवासी किसी डिम्पल अरोरा की थी जिसका केंद्रीय मंत्री या उनके काफिले से कोई लेना देना नही था।

लोकदल व कांग्रेस के लोग ओछी राजनीति के तहत दुर्घटना पीडितों की सहायता न करके उल्टा राजनीति कर रही है, जो उचित नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. डीपी गोयल व मीडिया प्रभारी रामकिशन पाठक, मयंक शर्मा, विनोद चौधरी आदि ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना व डॉक्टरों से उचित इलाज के लिये कहा। भाजपा के क्षेत्रीय महामन्त्री देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्येक दुर्घटना पर संवेदना रखती है अन्य लोकदल व कांग्रेस जैसे दल दुर्घटना पर राजनीति कर रही हैं। ये उनकी संवेदनहीनता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही घायल बालकों का उपचार प्रारम्भ कराया था।

भाजपा नेता रविकांत गर्ग, रविन्द्र पाण्डेय, अजय कुमार पोइया, ओमप्रकाश सिंह, प्रनतपाल सिंह, लक्ष्मी नरायन चौधरी, रामकिशन पाठक, केपी सिंह, डीएन गौतम आदि ने राजनैतिक दलों से ऐसे मुद्दों पर राजनीति न करके पीडि़त लोगों की मदद करने की सीख दी है।

Next Story