दिल थाम कर बैठिए, रोमांच के इस सफर में!
X
*प्रवीण दुबे
रोमांच, रोमांच और केवल रोमांच! जी हां दिल थामकर बैठ जाइए और शाम ७ बजे के बाद यदि आपने कोई जरूरी काम तय कर रखा है तो उसे कुछ दिनों के लिए टाल दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में आज से शुरू होने वाला है खेलों की दुनिया का सर्वाधिक चर्चित टी-२० विश्वकप।
फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत दो तरह से अपना जलवा बिखेरेगा पहला यह कि भारत टी-२० विश्वकप की मेजबानी करने जा रहा है, दूसरा यह कि इस समय पूरी दुनिया में भारत टी-२० मुकाबलों की सबसे दमदार टीम है और वह इस विश्वकप को जीतने का प्रबल दावेदार भी हैं। भारत की यह चुनौती इस कारण से और अधिक प्रभावी बन गई है क्योंकि टी-२० के इस महाकुंभ की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम करके फटाफट क्रिकेट में अपनी मजबूत तैयारी को उजागर किया है। इतना ही नहीं एशिया कप में जीत का परचम लहराने के साथ ही भारत ने आईसीसी टवेंटी-२० रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। इस प्रकार क्रिकेट के प्रति बला का प्यार करने वाला हर भारतवासी टी-२० विश्वकप की शुरूआत से पहले दमदारी के साथ यह कह रहा है कि हम एक अच्छी मेजबानी के साथ इस विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं।
भारत की दावेदारी इस कारण भी और मजबूत है कि उसके पास पुन: फार्म में वापिस लौट चुके शिखर धवन हैं साथ ही विश्व के श्रेष्ठ ओपनर रोहित शर्मा तथा अनुभवी हरभजन व हरफनमौला युवराज भी भारत के पास हैं। भारत की टीम में विश्व के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली हैं तो मैच को जीत की दहलीज तक ले जाने की ताबड़तोड़ महारत हमारे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को प्राप्त है। धोनी का दमखम किस कदर कायम है इसका अंदाजा एशिया कप के फाइनल में भी दिखा जब उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरूप छक्का जमाकर ही भारत को जीत दिलाई। भारत के पास गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन के रूप में तुरुप का पत्ता मौजूद है। नेहरा भी अच्छे गेंदबाज हैं। भारत का सबसे मजबूत पक्ष उसकी निचले क्रम की बल्लेबाजी का मजबूत होना है। भारत को कठिन चुनौती देने वाली टीमों आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की बात की जाए तो उनका निचला क्रम भारत से कमजोर है। फटाफट क्रिकेट का यह महाकुंभ ३ अप्रेल तक चलने वाला है। इस विश्वकप में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान सहित कुछ अन्य लोगों ने भारत में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि इसमें ज्यादा दम नजर नहीं आता है। पाकिस्तान द्वारा विश्वकप से पहले सुरक्षा कारणों की जांच के लिए एक सुरक्षा दल यहां भेजा। ऐसा लगता है पाकिस्तान खेलों में भी राजनीति को तलाश रहा है। इसके पीछे उसकी भारत को बदनाम करने की मंशा नजर आती है। हालांकि पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक ने यह कहकर कि उन्होंने भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया ने पाकिस्तान के दावों की हवा निकाल दी है। यह बात तो दो देशों की राजनीति की है, लेकिन हम यहां दावे के साथ यह कह सकते हैं कि आज से ३ अप्रेल तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच हर देशवासी के सिर चढ़कर बोलेगा आइए भगवान से यह प्रार्थना करें कि भारत एक बार फिर फटाफट क्रिकेट का ताज अपने नाम करे।
महिला विश्वकप भी साथ-साथ
मंगलवार से शुरू होने वाला टी-20 विश्वकप इस बार इस कारण यादगार बन गया है क्योंकि पुरुष विश्वकप के साथ-साथ महिला विश्वकप भी खेला जाएगा। महिला विश्वकप की शुरुआत 15 मार्च से होगी जबकि फाइनल 3 अप्रेल को ही कोलकाता में खेला जाएगा। इस विश्वकप में दो महिला अम्पायर भी शामिल की गई हैं।