बढ़ते मच्छर फैला रहे डेंगू व मलेरिया

मलेरिया, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग मौन
झांसी। मौसम के बदलाव के कारण मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे जनता में मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां जन्म ले रही हैं। जबकि मलेरिया विभाग, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या को लेकर गंभीर होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
मलेरिया विभाग द्वारा दवा का छिड़काव पूरी तरह नहीं होने के कारण शहर की गलियों में मच्छर पनप रहे हैं। वहीं नगर निगम द्वारा फागिंग करायी जाती है। लेकिन क्षेत्रों में फागिंग नहीं होने की वजह से क्षेत्र में बनी नालियों में मच्छर बढ़ते जा रहे हैं। मौसम का बदलाव व सर्दगरम होने के कारण कई प्रकार के कीट भी जन्म ले रहे हैं जो जनता के लिये दुखदायी हो सकते हैं।
इन दिनों हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रहीं हैं और विद्यार्थियों को रात्रि में परीक्षा के लिये अध्ययन करना पड़ता है। लेकिन मच्छरों के कारण विद्यार्थियों का पढऩा मुश्किल हो रहा है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे इन जहरीले मच्छरों का शिकार हो रहे हैं जिससे बच्चों को मलेरिया भी हो रहा है। रात्रि में जनता का सोना मुश्किल हो रहा है। शहर में बढ़ती मच्छरों की संख्या मलेरिया व डेंगू बीमारी तेजी से फैला सकती है। इस समस्या पर अगर मलेरिया विभाग, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया तो पूरा शहर बीमारी की जकड़ में आ सकता है।