Home > Archived > बीपीएल कार्ड की जानकारी मांगने पर की अभद्रता

बीपीएल कार्ड की जानकारी मांगने पर की अभद्रता

भिण्ड। नगर पालिका में दर्ज बीपीएल कार्ड के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की जानकारी मांगने पर प्रभारी सीएमओ बीबी अग्निहोत्री द्वारा अभद्रता की गई है। इसके साथ ही आरटीआई के माध्यम से भी इस संबंध में जानकारी नहीं दी जा रही है। उक्त आरोप लगाते हुए एडवोकेट सौम्या शर्मा ने प्रशासन से मामले में न्याय की मांग की है।

जानकारी देते हुए एडवोकेट सौम्या शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा नपा सीएमओ से आरटीआई के माध्यम से वार्ड में बनाए गए बीपीएल कार्ड के संबंध में जानकारी मांगी गई। आवेदन देने के छह माह तक इस संबंध में जानकारी न होने पर स्वयं सर्वे करने पर ज्ञात हुए कि वार्डवासी रामअवतार लखेरे के नाम से फर्जी बीपीएल कार्ड बनाया गया है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि इस मामले में जब एसडीएम व प्रभारी नपा सीएमओ बीबी अग्निहोत्री से शिकायत की गई तो अपात्र बीपीएल कार्डधारी के नाम से नोटिस भेजते हुए मेरे नाम से शिकायत किए जाने का उल्लेख किया गया। इसके बाद कार्डधारी पक्ष द्वारा मुझे लगातार धमकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद भी बीबी अग्निहोत्री द्वारा अपात्र बीपीएल कार्डधारी का नाम भी सूची से नहीं काटा गया। इस मामले में फरियादी सौम्या शर्मा द्वारा जिलाधीश को आवेदन सौंपा गया, जिसके बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिल सका है।

Updated : 7 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top