इंटर इंडस्ट्री क्रिकेट पर सूर्या रोशनी का कब्जा

नगरीय प्रशासन मंत्री आर्य ने बांटे इनाम

ग्वालियर। इंटर इंडस्ट्री क्रिकेट कप पर सूर्या रोशनी ने कब्जा कर लिया है। रविवार को सूर्या रोशनी मालनपुर के घरेलू मैदान पर सूर्या रोशनी ने एसआरएफ की टीम को नौ विकेट से पराजित कर दिया। इस मौके पर नगरीय व सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने पुरस्कार बांटे।

इस मौके पर श्री आर्य ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण करने वाले लोग ही सदा आगे रहते हैं, इसलिए शिक्षा, खेल या अपने प्रत्येक कार्य क्षेत्र में व्यक्ति को जमकर मेहनत करना चाहिए और अपना लक्ष्य भी निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है और कभी भी हार जीत से नहीं घबराना चाहिए बल्कि हर जीत हार से सीख कर नए उत्साह के साथ पुन: आगे बढऩा चाहिए। पूर्व में सूर्या रोशनी के उपाध्यक्ष बीके बेहरा एवं गोदरेज सोप्स के जीएम अविनाश मिश्रा ने आयोजन की जानकारी देकर अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एचआर फोरम द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में नौ विभिन्न टीमों सूर्या रोशनी, एसआरएफ, विक्रम वूलन्स, कैडबरीज, सुप्रीम, एक्जोनोबल, जेके टायर व जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज की टीमों ने भाग लिया था।

कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह वैश ने किया। इस मौके पर एडवोकेट भगवान सिंह वैश, पूर्व सरपंच मेहताब सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, सूर्या स्टील्स के मुकुल चतुर्वेदी, सूर्या के यूनिट हेड सुजीत कापसे, एसआरएफ के संतोष पाठक, स्काउट के प्रभारी कमिश्नर विनय कुमार अग्रवाल, स्काउट हेड क्वार्टर कमिश्नर प्रदीप गर्ग आदि भी उपस्थित थे।

Next Story