आर्ट लिविंग ने निकाली पद यात्रा

कासगंज। आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रावि शंकर महराज की आर्ट आफ लिविंग सस्था द्वारा दिल्ली के मयूर विहार में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विश्व संस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिये आर्ट आफ लिविग सस्था की स्थानीय ईकाई के तत्वाधान में जन जागृति के उद्देश्य से एक पद यात्रा निकाली गयी ठण्डी सड़क से निकाली गयी पदयात्रा सोरों गेट स्थित अम्बेडकर पार्क पर पहुंच कर समाप्त हुई

आर्ट आफ लिविंग सस्था की स्थानीय ईकाई के तत्वाधान में आज शनिवार को नगर के ठण्डी सड़क स्थित श्रीश्री सदन से प्रारम्भ हुई पद यात्रा नगर के लक्ष्मीगंज,गांधी मूर्तिं, नदरई गेट बारहद्वारी होते हुई सोरों गेट पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस पदयात्रा के माध्यम से सस्था के सदस्यो ने आगामी 11 मार्च से 13 मार्च तक नई दिल्ली के मयूर विहार में आयोजित होने वाली 3 दिवसीय विश्व संस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिये जनता से अपील की गयी। इस विश्व संस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व समापन माहामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा किया जायेगा। इस पद यात्रा के माध्यम से सस्था के सदस्यो ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में विश्व संस्कृतिक महोत्सव में भाग लेकर उसे सफल बनाने की अपील भी की इस दौरान राकेश गर्ग अमित वाष्र्णेय, जितेन्द्र वाष्र्णेय, किशोर अग्रवाल मनोज सिंघल, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, जितेंद्र वाष्र्णेय, विशाल अग्रवाल, विनय जैन, किशोर अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, ममता गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Next Story