Home > Archived > आपातकाल बंदियों का सम्मेलन 13 को

आपातकाल बंदियों का सम्मेलन 13 को

झांसी। आपातकाल राजनैतिक बंदियों का संगठन लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण परिषद के तत्वावधान में बुन्देलखण्ड लोकतंत्र रक्षक सैनानी सम्मेलन का आयोजन 13 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जा रहा है।

तहसील के सामने साईं मंगलम में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रुप में सपा विधायक व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदास मेहरोत्रा शामिल रहेंगे। लोकतंत्र रक्षक सैनानी सम्मेलन की पत्रकार वार्ता में उपस्थित नरोत्तमदास स्वामी, डॉ. धन्नूलाल गौतम एवं गिरीशचंद्र सक्सेना ने बताया कि देश में जिस प्रकार से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सुविधाएं मिल रहीं हैं।

उसी प्रकार लोकतंत्र रक्षक सैनानियों को भी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में सांसद पुष्पेन्द्र जी, राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, सांसद भानुप्रताप वर्मा, सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, विधायक दीपनारायण यादव, विधायक रवि शर्मा, चतुर्भुज त्रिपाठी, महापौर किरन वर्मा, इस्लाम अहमद फारुकी शामिल रहेंगे। उन्होने बताय कि बुन्देलखण्ड स्तरीय इस सम्मेलन में झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन आदि स्थानों से 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Updated : 5 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top