दीवान का बेटा लापता, पुलिस पर लगाया मदद नहीं करने का आरोप
ग्वालियर | जनक गंज थाना क्षेत्र से प्रधान आरक्षक का बेटा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। पीडि़त परिवार ने अपने ही महकमे पर युवक की तलाश में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक हरनिारायण चारी मिश्रा से फरियाद करने के बाद पुलिस हरकत में आई और पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
गोल पहाडिय़ा बिजली घर के पास तिघरा थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक रामअवतार यादव रहते हैं। 1मार्च को उनका 24 वर्षीय बेटा भोलू उर्फ संजय शाम चार बजे के करीब घर से अचानक लापता हो गया। जब काफी समय बाद भी संजय घर नही लौटा तो परिजनों ने जनकगंज थाने मे ंगुमशुदगी दर्ज करा दी। बताया गया है कि संजय को एक युवक बुलाने घर आया था, संजय के बारे में बातया गया है कि वह बोलने में थोड़ा असमर्थ है। परिजन पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई, संजय की तलाश करने में पुलिस पर लापरवाही बरतने का परिजनों ने आरोप लगाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक फरमान जारी होते ही पुलिस हरकत मे आ गई और अब युवक की तलाश श्ुारू कर दी गई है।