Home > Archived > बादल छाए, किसानों की बढ़ी धड़कनें

बादल छाए, किसानों की बढ़ी धड़कनें

खेतों में पककर कटने को तैयार खड़ी हुई है फसल

गुना। बढ़ते तापमान के बीच आज मौसम में हल्का सा परिवर्तन देखने को मिला। आज आसमान में रह-रहकर बादल छाते रहे और हवाएं चलती रहीं। जिससे किसानों की धड़कनें बढ़ गईं हैं। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की आशंका से इन्कार किया है, किन्तु अगले सप्ताह में बूदांबांदी होने की बात कही है।

पक चुकी है फसल, काटने तलाशे जा रहे मजदूर
क्षेत्र में चना और धना की फसल पक रही है, किसान फसलों को कटावाने के लिए मजदूरों का तलाशे जा रहे है। ंइसके साथ ही क्षेत्र में धनिया की कई जगह कटाई चल रही है। तो कई स्थानों पर पकने की स्थिति में है। अगर इस स्थिति मेें बारिश हो जाती है तो पकी हुई फसल को भारी नुकसान होने की बात किसान कह रहे है। किसानों ने बताया कि इस समय फसल अच्छी है। अगर कुछ दिन और मौसम की मेहरबानी बनी रहती है तो फसल भरपूर होगी।

अगले सप्ताह हो सकती है बूदांबांदी
मौसम विभाग का कहना है कि कल ४ मार्च से ८ मार्च तक आसमान में बादल बने रहेंगे। लेकिन आठ मार्च से ११ मार्च तक बारिश की संभावना है। इन दिनों राजस्थान की ओर कम दबाव का क्षेत्र मप्र की ओर आ रहा है, अगर यह बादल क्षेत्र में आते हैं तो ८ मार्च के बाद बारिश की आशंका है।

Updated : 4 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top