आईटीआई छात्रावास : अनियमितताओं के विरोध में दलित पैंथर ने सौंपा ज्ञापन

मुरैना | आईटीआई संस्था में अनुसूचित जाति छात्रों की छात्रवृति स्वीकृति नही करने सहित छात्रावास मेें मिलने वाली सुविधाओं के अभाव में दलित पेंथर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आईटीआई छात्रावास में निवासरत छात्रों के अलावा अन्य अजा के छात्रों की छात्रवृति अस्वीकृत करने एवं भोजन, स्टेशन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया नही कराने के विरोध में आईटीआई संस्था में अनिमिताऐं करने का आरोप लगाया तथा छात्रावास में सुविधाओं के नाम पर छात्रो को शोषण करने का विरोध करते हुये दलित पेंथर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनुसूचित जाति के छात्रों को सुविधा मुहैया कराने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में दीपक कुमार, सतेन्द्र मौर्य, अजीत सिंह, रूप सिंह, भूपेन्द्र अर्गल, दीपक माहौर, सूरज माहौर सहित अनेक अजा के छात्र मौजूद थे।
Next Story
