आशा संगनियों ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भेदभाव करने का लगाया आरोप

अलीगढ़। गुरुवार को आशा संगनियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सैकडों की संख्या में पहुंचीं आशा संगनियों की मांग थी कि उनसे पूर्व भांति काम कराया जाये, और मानदेय दिया जाये।

बताया जाता है कि असल में स्वास्थ्य महकमे ने आशाओं को अलग- अलग काम बांटे हैं, कुछ आशाओं को संगनी बनाया गया है जबकि कुछ को सुपर वाईजर। इस भेदभाव से ही आशाओं में नाराजगी है और वह समय-समय पर इसे लेकर प्रदर्षन करतीं रहती हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मांगों को अभी तक नजरअंदाज कर रखा है। गुरुवार को भी सीएमओ एके राय ने आषाओं को आष्वासन की घुट्टी पिलाकर चलता कर दिया।

कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुराचार की रिपोर्ट
अकराबाद क्षेत्र के गांव दुम्हैरा बम्बा के निकट एक महिला के साथ बंधक बना कर दुष्कर्म करने का आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है। थाना रामघाट क्षेत्र के गाव कोटी नगला निवासी युवक का आरोप है कि 3 जुलाई 2015 को वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ननिहाल से वापस अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान गांव दुम्हैरा बम्बा के निकट तीन लोग उसके साथ मारपीट कर उसकी पत्नी को जबरन खींचकर एक खेत मे ले गए और हाथ पैर-बांध कर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। मामले की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उसने कोर्ट की षरण ली। कोर्ट केे आदेश पर थाना अकराबाद पुलिस ने राजवीर पुत्र रमेश निवासी गांव करहेला व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

Next Story