पुलिस वर्दी में ट्रेन में चोरी करते पकड़ा सिपाही

पुलिस वर्दी में ट्रेन में चोरी करते पकड़ा सिपाही
झांसी। समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले और कानून की पालन करने वाले ही जब स्वयं कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो फिर चोरों से क्या उम्मीद की जा सकती है। रेलवे पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को ट्रेन में चोरी करते हुए पकड़ा है, जो स्वयं पीएसी में तैनात है। उसके चोरी के काम में उसकी पत्नी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती है। पुलिस दल ने आरोपी के पास से लगभग 60 लाख से अधिक कीमत के आभूषण व सामान बरामद किये हैं।
आरपीएफ कमाण्डेंट आशीष मिश्र ने बताया कि जबलपुर से हजरत निजामुदीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 के बर्थ क्रमांक 25 पर शिवांगी चौहान का झांसी स्टेशन पर पर्स चोरी हो गया। शिवागी ने इसका मुकदमा ग्वालियर जीआरपी में दर्ज कराया कि एक खाकी वर्दीधारी को पर्स चोरी कर झांसी स्टेशन पर उतरते देखा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था।
जब इसकी जानकारी झांसी पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय को हुयी तो उन्होंने मामले को गम्भीरता लिया और उपनिरीक्षक अमित मीना और उपनिरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने छानबीन करते हुये सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। सीसीटीवी कैमरे में उन्हे एक सिपाही चलती ट्रेन से उतरकर सामान रखते हुये नजर आया। इस पर उन्होंने दूसरे दिन भी रैकी की। वही सिपाही फिर उन्हें नजर आया। इस पर उन्होंने जीआरपी थाना प्रभारी रवि मिश्र को अवगत कराया। रवि मिश्र के निर्देश पर उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह समेत अन्य पुलिस बल की मदद से उस सिपाही को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से सोने के आभूषण व नकदी बरामद किया। पकड़े गये सिपाही को थाने लाकर पूछताछ की गयी।
झांसी जीआरपी कप्तान किरीट राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये खाकी वर्दीधारी ने पूछताछ में अपना नाम धीरेन्द्र बाबू शर्मा, पुत्र उजियारे लाल शर्मा निवासी बढ़ईनपुरवा सिमरा मऊ थाना रूरा कानपुर देहात बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झांसी 33 वीं वाहिन बटालियन पीएसी का जवान है। वह अपनी पत्नी के साथ पुलिस यूनीफार्म पहन कर ट्रेन में बैठ जाता था।
इसके बाद ट्रेन में रात्रि के समय चेंकिग के नाम मौके की तलाश में कोचों में घूमता है। मौका पाते ही यात्री का सामान चोरी करता और अपनी पत्नी को सौंप देता था। इसके बाद स्टेशन पर उतर जाता था। जब कभी उसे शक हो जाता था कि उसकी पत्नी फंस जायेगी तो वह स्वयं सामान को लेकर ट्रेन से उतर जाता था। वर्दी पहने होने के कारण कोई भी उस पर शक नहीं करता था।
उसे स्वयं मालूम नहीं है कि उसने अब तक कितनी ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि अब तक वे दर्जनों ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बना चुका है। पकड़े गये सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी। सिपाही को पकडऩे के बाद मालूम हुआ कि उसने चोरी का कुछ माल अपने घर में भी छिपाया है।
पकड़े गये सिपाही की निशानदेही पर उसके घर पहुंचे। जहां उसकी पत्नी पहले पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास किया। लेकिन सख्ती बरातने पर जब अन्दर जाकर देखा तो उसके घर की अलमारी, पलंग के नीचे से चोरी काफी सामान बरामद हुआ। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।