Home > Archived > यूएन को दरकिनार कर उ कोरिया ने फिर दागी मिसाइलें

यूएन को दरकिनार कर उ कोरिया ने फिर दागी मिसाइलें

प्योंगयांग। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए कड़े प्रतिबंधों के कुछ ही घंटे बाद उत्तर कोरिया ने आज समुद्र में छोटी दूरी मिसाइलों का एक साथ परीक्षण किया है। विदित हो कि इससे कुछ देर पहले ही सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग पर 20 साल में पहली बार कुछ नए कड़े प्रतिबंध लगाए थे।


वहीं दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी किनारे पर समुद्र में कुछ नई मिसाइलों के परीक्षण का दावा किया है, लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन बताया है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दो दशकों में उत्तर कोरिया पर सबसे कठोर प्रतिबंध की मंजूरी दी। यह कदम सभी परमाणु संबंधी क्रियाकलापों पर पाबंदी के बावजूद प्योंगयांग के ताजा परमाणु परीक्षण और भडक़ाउ माना जा रहा है ।

Updated : 3 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top