अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने दिखायी हुनरबाजी

उरई। पुलिस बडे-बडे दाबे करते रहे कि अपराध नियंत्रण के लिये पुलिस सजग है। लेकिन मौका लगते ही अपराधी ही पुलिस को पटकनी देने से नही चूकते है। बीती रात्रि भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरो ने एक बार फिर पुलिसिया गश्त को ठेंगा दिखाते हुये चोरी की दो बारदातो को अंजाम दिया। पहली घटना नलकूप विभाग के सहायक अभियंता राममोहन के आवास पर हुयी।
नलकूप विभाग के पास स्थित आवास में वह ताला डालकर होली की छुटटियां मनाने के लिये अपने पैतृक गांव चले गये थे। चोरो ने मौका का फायदा उठाया। घर खाली देखकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया तथा घर में रखे टेलीविजन, कम्प्यूटर सहित तमाम कीमती सामान समेटकर ले गये। सहायक अभियंता जब छुटटी बिताकर सोमवार को घर वापस आया तो उसने टूटा हुआ ताला तथा चारो ओर फैला पड़ा सामान देखा। तो हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में उसने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी।
वहीं दूसरी घटना राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित किराने की दुकान पर घटित हुयी। जहंा इरफान पुत्र कमर अहमद की किराने की दुकान है। रविवार की रात्रि आठ बजे के करीब वह अपनी दुकान बंद करके घर आ गया। चोरो ने उसी रात्रि किसी समय दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा तकरीबन पचास हजार रूपये का किराना सामान चोरी कर लिया। सुबह जब इरफान दुकान खोलने गया तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुयी। तो उसने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
