Home > Archived > रंगपंचमी के अवसर पर रंगों में सराबोर हुआ गोहद

रंगपंचमी के अवसर पर रंगों में सराबोर हुआ गोहद

दंदरौआ मंहत ने दिए आशीष वचन४राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने गाया भक्ति गीत

गोहद। रंगपंचमी पर्व गोहद में परंपरागत रंग से मनाई गई, यहां गली मोहल्लों सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर कढ़ाव रखे गए सुबह से ही हुड़दंगों की टोलियां सुबह से ही एक दूसरे को रंग लगाती देखी गई। नगर में प्रमुख कार्यक्रम गोलंबर तिराहे पर सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य द्वारा आयोजि किया गया।

यहां आर्केस्टा पार्टी द्वारा फिल्मी व भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति की गई साथ ही भिण्ड जिले के ग्रामीण अंचल से पधारे गायक कलाकारों महाभारत के विभिन्न प्रसंगों पर फाग गायन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में श्री 1008 महामण्डलेश्वर दंदरौआ मंहत रामदास जी महाराज, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह, मेहगांव विधायक चौ. मुकेश सिंह, भिण्ड दतिया क्षेत्र के सांसद भागीरथ प्रसाद, जिला अध्यक्ष संजीव कांकर, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, पूर्व जिला महामंत्री अंबरीश शर्मा, राजीव गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, भीकम सिंह कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, दशरथ सिंह गुर्जर, मेहताब सिंह गुर्जर सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित हुए।

Updated : 29 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top