बेतवा नदी का रिपटा खराब

मोठ(झांसी)। कस्बा से लगभग 7 किलोमीटर दूर मोठ गुरसरायं मार्ग पर ग्राम कुम्हरार के पास बेतवा नदी खिरियाघाट का रिपटा काफी अरसे से खराब हो गया हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही हैं। नागरिको ने विभागीय अधिकारियो से खिरियाघाट के रिपटे को ठीक कराने की मॉग की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोठ से लगभग 7 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के रिपटा से प्रतिदिन गुरसराय गरौठा टहरौली, शाहजहांपुर, शाहपुर (भाण्डेर) मोठ आदि आधा दर्जन से अधिक कस्बो एवं सैकड़ो गांव के ग्रामीण बसो, ट्रको, दोपहिया, एवं चार पहिया वाहनो से निकलते हैं। बारिस के दौरान रिपटा पर गिट्टी मिट्टी एवं मौरंग उखड़ गयी हैं।
गड्ढा युक्त रिपटे से तेजगति से चल रहे मोटर साइकिल आदि के चालक गिर कर घायल हो जाते हैं। इस रिपटे से ट्रक, बस, ट्रैक्टर, जीप आदि भारी परेशानियो के बीच हिचकोले खाते हुये निकल पा रहे हैं। आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका चालको को रहती हैं। क्षेत्र के कस्बो एवं ग्रामो के नागरिको ने जिला प्रशासन झांसी एवं विभागीय आला अफसरो से रिपटे को ठीक करा कर डामरी करण कराने की मॉग की।