इण्डिया शाइनिंग ने घण्टाघर पर चलाया जागरूकता अभियान

गन्दगी से आक्रोशित लोगों ने जमकर की नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी
हाथरस। शहर को संवारने में लगी संस्था इण्डिया शाइनिंग मिशन ने रविवार की सुबह बाजार में घण्टाघर पर अपना जागरूकता अभियान व स्वच्छता अभियान चलाया। तथा वहॉ लगे ठेले और नाश्ता की दुकानों पर लोगों को और दुकानदारों को सफाई का महत्व बताया। तथा गन्दगी से आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इण्डिया शाइनिंग मिशन ने बाजार में घण्टाघर पर ठेले वाले और नाश्ता की दुकानों पर जागरूकता अभियान चलाया। तथा लोगों को सफाई का महत्व समझाया।
सभी दुकानदारों एंव लोगों को जागरूक करते हुये सभी दुकानदारों से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी कराये कि वे न गंदगी करेंगे और न करने देंगे। तथा वहॉ गन्दगी से आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इण्डिया शाइनिंग मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुनी सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ताकि लोग जागरूक हो सकें। और अपनी गली, घर, मुहल्ला, व दुकान को साफ सुथरा रख सकें। आईएस मिशन की टीम ने दुकानदारों व वहॉ आये लोगों से सपथ दिलवाई कि न गन्दगी करेगें और न करने देंगे। मिशन में