पांच दिवसीय सिद्धक्षेत्र राखपंचमपुर मेला 27 से

ललितपुर। सिद्धक्षेत्र राखपंचमपुर मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी के पावन पर्व पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन 27 मार्च से किया जा रहा है, जो कि 31 मार्च तक चलेगा। मेले को लेकर चल रहीं तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। यहां की ऐसी मान्यता है कि सिद्धबाबा मंदिर की भबूती फोड़ा-फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाते हैं एवं भबूती को अपने शरीर पर मलने से असाध्य चर्म रोगों से छुटकारा मिलता है। यहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में श्रृद्धालु चढ़ावा चढ़ाने के लिए आते हैं।
सिद्धबाबा मंदिर का विकास वर्ष 1990 से शुरू हुआ। इसके पहले यहां पर ठहरने के लिए धर्मशाला व बिजली व्यवस्था का अभाव था। इस कारण यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह सिद्धबाबा मंदिर पहाडिय़ों पर बना हुआ है। प्राचीन समय में पहाड़ी पर छोटी सी मडिय़ा बनी हुई थी, जो कि अब विस्तारित होकर एक भव्य मंदिर का रूप ले चुकी है। साथ ही धर्मशाला व पेयजल के लिए हैण्डपम्प आदि दर्शनार्थियों को सुविधा मुहैया करायी गयी है। इसके अलावा राखपंचमपुर आवागमन के लिए मार्ग बने हुये हैं। जहां दूर-दूर से लाखों श्रृद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं। ललितपुर से दर्शनार्थियों को सीधी बस सुविधा मिलती है। वहीं सिद्धबाबा की कृपा से रंगपंचमी के दिन दैलवारा व जखौरा रेलवे स्टेशनों पर अधिकांश ट्रेनों का ठहराव भी होता है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में मेला को देखते हुये बिजली, पानी आपूर्ति के अलावा सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। इधर सिद्धबाबा मंदिर पर ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव ने बताया कि रंगपंचमी के दिन भव्य गाजे-बाजे के साथ सुबह 11 बजे विमान यात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे गांव में घूमते हुये अपराह्न 1 बजे सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचेगी एवं विमान यात्रा में भगवान शंकरजी के स्वरूप किशोरीलाल पंथ आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 25 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 से 11 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम नंदीपुरा से पधारी कथा वाचक कु.रचनाजी अपने श्रीमुख से सभी श्रृद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेंगी और सिद्ध बाबा मंदिर व मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगायें जायेंगे। पुलिस अधीक्षक मो.इमरान द्वारा मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल तैनात किया जायेगा, जिससे श्रृद्धालुओं के साथ कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। तहसीलदार सदर अवधेश निगम को मेला प्रभारी बनाया गया है। मेला आयोजन की व्यवस्थाओं में ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव, शिशुपाल पण्डा, शिवपाल पण्डा, वीरन पण्डा, इन्दल पण्डा, जगरूपन पण्डा, खिलान राजपूत, कल्लू पाल, नंदकिशोर प्रजापति, रघुवीर विश्वकर्मा, छक्कीलाल, दुरग सिंह, कृपाल सिंह, विनोद राय, पं.अशोक कुमार शर्मा, देवेन्द्र राय जुटे हुये हैं।