Home > Archived > राशन पाने के लिये भटकते रहे ग्राम करगन के ग्रामीण

राशन पाने के लिये भटकते रहे ग्राम करगन के ग्रामीण

ललितपुर। ग्राम करगन के ग्रामीणों ने राशन के लिये हो रही परेशानियों के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से करीब 6-7 किलोमीटर की दूरी पर राशन की दुकान है, और बीच में जंगल व पहाड़ी क्षेत्र पड़ता है, यही नहीं बताया कि उक्त कोटेदार उन्हें राशन भी नहीं देता है वह उनसे कहता है कि उनका गांव अलग ग्राम पंचायत में आता है, जिस कारण ग्रामीणों को काफभ् परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाये जाने की मांग की है। तो वहीं ग्रामीणों ने एक अन्य ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें उन्होंने पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके गांव का जल स्तर काफी नीचे पहुंच गया है और हैण्डपम्पों का पानी भी सूख गया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल हेतु कोई उचित कदम उठाये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर इमरत, हरीलाल, संतोष, रामदास, आशाराम, मुनीम, कल्लू, बड़ेराजा, जानकी, माना, विमला, बाबूलाल आदि के हस्ताक्षर बताये गये है।

Updated : 23 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top