राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी होली की बधाई
X
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देशवासियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, होली के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ-साथ एकता व सौहार्द लाए। यह हमारी मिश्रित संस्कृति की पहचान और खुशबू को दूर-दूर तक फैलाता है और हमारे नागरिकों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करता है।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी अपने बधाई संदेश में कहा, होली के शुभ अवसर पर देश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्योहार गर्म मौसम की शुरुआत और बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देशभर में यह त्योहार पारंपरिक जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार हम सबके जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली लाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि होली के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लोगों के जीवन में खुशियां आने की कामना की।