आज से पांच दिन तक सरकारी कार्यालयों में रहेगा सन्नाटा

रविवार तक है लगातार अवकाश
ग्वालियर। रंगों के पर्व होली के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में बुधवार से पांच दिन तक सन्नाटा पसरा रहेगा क्योंकि 23 से 27 मार्च तक लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं। इन छुट्टियों को देखते हुए कई अधिकारी व कर्मचारी तो 21 व 22 मार्च की छुट्टी स्वीकृत कराकर पूरे एक सप्ताह तक छुट्टी मनाने का मूड बना चुके हैं। हलांकि परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों को छुट्टी नसीब नहीं होगी। शिक्षकों को सिर्फ धुरेन्डी के दिन ही छुट्टी मिल सकेगी। गुड फ्राइडे और रविवार को भी शिक्षकों को काम करना होगा, जबकि अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने छुट्टियों का पूरा गणित बनाकर टूर प्लान भी तैयार कर लिया है।
यह है छुट्टियों का गणित
23 मार्च को होलिका दहन का शासकीय कैलेंडर में अवकाश घोषित है।
24 मार्च को जिलाधीश द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
25 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा।
26 मार्च को वर्किंग डे है, लेकिन कर्मचारी इस दिन साल भर में एक अघोषित अवकाश मनाने के मूड में रहेंगे।
27 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा।