Home > Archived > राजनगर विधायक नातीराजा की मांग पर प्रदेश सरकार ने दिया आश्वासन

राजनगर विधायक नातीराजा की मांग पर प्रदेश सरकार ने दिया आश्वासन

छतरपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा पा चुके छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से किए जाने की मांग राजनगर विधायक कुुं. विक्रम सिंह नातीराजा ने विधानसभा में उठाई है। राजनगर विधायक कुं. विक्रम सिंह नातीराजा की विधानसभा के सदन में अशासकीय संकल्प की मांग पर राज्य सरकार ने इस आशय का पत्र शीघ्र ही केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्री को भेजने के प्रति आश्वस्त किया है।

राजनगर विधायक कुं. विक्रम सिंह नातीराजा के निज सहायक आरएस पाठक ने बताया कि विधायक श्री सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान 18 मार्च को अशासकीय संकल्प के माध्यम से पर्यटन नगरी खजुराहो के एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विधायक श्री सिंह ने प्रस्ताव में महाराजा छत्रसाल की जीवनगाथा का उल्लेख किया लेकिन राज्य शासन के उपस्थित उड्डयन मंत्री लालसिंह आर्य ने खजुराहो एयरपोर्ट केंद्रीय विमानन के आधिपत्य में होने के कारण प्रस्ताव को अस्वीकृत किया। यहां मौजूद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थिती को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार की ओर से कहा कि यदि विधायक श्री सिंह इस अशासकीय संकल्प को वापस लेते हैं तो प्रदेश सरकार की ओर से एक पत्र केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पीए राजू को लिखकर इस मांग को प्रमुखता से लेकर सिफारिश की जाएगी। विधायक श्री सिंह की इस मांग से उम्मीद बंध गई है कि राज्य सरकार की पहल पर खजुराहो एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा छत्रसाल के नाम से हो सकता है।


Updated : 21 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top