Home > Archived > बसारी में डंप है हजारों ट्राली रेत

बसारी में डंप है हजारों ट्राली रेत

छतरपुर। जिले भर में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन चरम पर चल रहा है। अवैध उत्खनन रोकने के लिये स्वतंत्र रूप से बनाये गये खनिज विभाग द्वारा पुख्ता कार्यवाही न होने से खनिज माफियाओं के कार्य चल रहे हैं। माफिया इतने हावी हैं कि उनके सामने जाने से भी विभाग के लोग जाने से भी कतराते हैं।

ग्वालियर, भिण्ड जैसे क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों को कुचलने वाले रेत माफियाओं की तरह इधर भी गतिविधियां चल रही हैं। बसारी से पहरा जाने वाले मार्ग में हजारों ट्राली रेत पड़ी है। यहीं से इस रेत को बाहर भेजा जाता है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि बसारी से पहरा रोड में ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत डंप की जाती है। यहां से ट्रकों में भरकर रेत बाहर भेजी जाती है। इस पूरी कार्यवाही के माध्यम से लाखों रूपये खनिज माफिया कमा रहे हैं। कार्यवाही न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सूत्र बताते हंै कि न केवल पहरा रोड पर रेत का अवैध डंप किया गया है बल्कि बरेठी, संादनी सहित आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार जारी है।

Updated : 20 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top