परीक्षार्थियों को बोनस में मिलेंगे पांच अंक

प्रश्न-पत्र के साथ नक्शा नहीं देने का मामला

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की शुक्रवार को आयोजित हुई हाईस्कूल की परीक्षा में फिर एक लापरवाही उजागर हुई है। प्रदेश में एक समय और एक साथ शुरू हुई 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में इस बार प्रश्न-पत्र के साथ परीक्षार्थियों को नक्शा ही नहीं दिया गया था, जबकि जो प्रश्न पूछा गया था, उसमें नक्शे की जरूरत होती है। इस कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में मंडल ने अपनी गलती मानते हुए परीक्षार्थियों को इस प्रश्न के लिए बोनस के रूप में पांच अंक देने का निर्णय लिया है।

ग्वालियर जिले में विगत 18 मार्च शुक्रवार को हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 82 केन्द्रों पर हुई थी, जिसमें कुल दर्ज 27927 में से 26446 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 1481 छात्र अनुपस्थित थे। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र के पृष्ठ क्रमांक-2 में प्रश्न क्रमांक 18 में दो प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें एक प्रश्न अथवा में था। इस प्रश्न के पांच अंक निर्धारित थे। इसे हल करने के लिए छात्रों को मानचित्र की आवश्यकता थी, लेकिन प्रश्न-पत्र में मानचित्र नहीं था। इस कारण कई छात्र यह प्रश्न हल नहीं कर पाए तो कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में ही अपनी समझ से नक्शा बनाकर प्रश्न हल किया। इसे लेकर ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हजारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जब इस मामले में परीक्षा केन्द्रों और जिला मुख्यालय से शिकायत की गई, तब माध्यमिक शिक्षा मंडल के भोपाल मुख्यालय को मामले से अवगत कराया गया। इस पर मंडल ने प्रदेश के सभी छात्रों को इस प्रश्न के लिए पांच अंक का बोनस देने का फैसला किया है।

एक नकलची पकड़ा, 357 छात्र नहीं आए परीक्षा देने
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के क्रम में जिले के 82 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को हायर सेकेण्डरी के राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक इतिहास आदि विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 8348 में से 7991 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 357 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान शा. उ.मा. विद्यालय जेसी मिल परीक्षा केन्द्र पर आज पर्यवेक्षक द्वारा एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी क्रम में 21 मार्च सोमवार को सुबह 8.30 से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक हायर सेकेण्डरी के भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड होर्टीकल्चर, स्टील लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, द्वितीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स आदि विषयों की परीक्षा होगी।

इनका कहना है

''यह बात सही है कि हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र के जिस प्रश्न के साथ मानचित्र नहीं था, उस प्रश्न के बदले में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षार्थियों को बोनस के रूप में पांच अंक देने का निर्णय लिया है।

आर.पी. बरेहिया
संभागीय अधिकारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल, ग्वालियर

Next Story