दो सड़क हादसों में एक की मौत तीन घायल, एक गंभीर
गुना। जिले के चांचौड़ा थानतंर्गत आगरा -मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रक और जीप की भिडंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गए, वहीं एक अन्य दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जाती है।
पुलिस के अनुसार बीती रात एबी रोड पर बीजनीपुरा के गुना की ओर से जा रहा एक ट्रक और इंदौर की ओर से आ रही जीप भिड़ गई। इस घटना में जीप चालक आकाश कलावत की मौत हो गई, जबकि दीपक जाट घायल हो गए। इसके साथ ही आज दोपहर एक आयसर वाहन और ट्रक की भिडंत हो गई। इस घटना में आयशर वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।
उसके दोनों पैर वाहन में फस गए। लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद वाहन चालक को निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले जांच में लिए है।
Updated : 20 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire