धूमधाम से मनाया गया होली का उत्सव
राधा कृष्ण के स्वरूप में खेली गई होली
कासगंज। होली पर्व की तिथि नजदीक आते ही फागुन की फुहार का रंग हर किसी पर चढने लगा है विघायलयो में भी होली पर्व को लेकर वडा उत्साह देखा गया एन. आर पब्लिक स्कूल में होली का उत्सव बड़ धूमधाम और गुलाल एवं रंगो के भरपूर मनोरंजन के साथ मनाया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओ ने राधा कृष्ण के स्वरूप में जमकर होली खेली सभी बच्चों ने आपस में और अपने शिक्षक-शिक्षकाओं को गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया। और अंत में विद्यालय के प्रबंधक विवेक राजपूत ने बताया कि यह पर्व हिन्दू धर्म का सर्वोच्च पर्व है जिसमें हम आपसी भेदभाव और मनमुटाव को दूर करते है और कहा कि आज हम यह प्रण लेते है कि कोई भी गिला शिकवा अगर आपस में हो तो उसे दूर करगें।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय के सभी शिक्षक जितेंन्द्र ,पी.सिंह, भूपेन्द्र कुमार मौहम्मद निजिम खांन , अमित उपाध्याय, राजीव, अर्जुन, शिवम, शेखर राघव, देवेन्द्र, कुलदीप यादव, एवं शिक्षकांए, कमल प्रभा, प्रतीक्षा, पूजा राठौर पूजा वर्मा शैली , प्रेरणा, मीना ,पूनम, आदि उपास्थित रहें।