Home > Archived > जानकारी देगी टीम तो रणनीति बनायेंगे ग्रामीण

जानकारी देगी टीम तो रणनीति बनायेंगे ग्रामीण

जिले को खुले में शौच मुक्ति के लिये करनी होगी कड़ी मेहनत

कासगंज। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत समुदाय संचालित स्वच्छ अभियान की मंगलवार को टेऊनिंग का जिलाधिकारी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने सोरों के उर्मिला गेस्ट हाउस में पहुंचकर टेऊनिंग करने वालों को कडी मेहनत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सामने खुले में शौच जाने से हानियों के बारे में अवगत कराना है, जिससे वह खुद सोचने के लिये विवष हो और खुद स्वयं खुले में शौंच जाना बंद करे।


यहां जिलाधिकारी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्ति के प्रयास को सराहनीय कार्य बताया और कहा कि यहां टेऊनिंग पूर्ण कर चुके मास्टर टेऊनर गांव को चिन्हित कर खुले में मानव मल के होने के नुकसान, बीमारियों, मानसम्मान सहित अन्य तमाम बिन्दुओं पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान कर उनके गांव की स्थिति ग्रामीणों के समक्ष ही रखेंगे और गांव के लोगों से ही उसका समाधान निकालेंगे, सही समाधान नहीं निकलने तक मास्टर टेऊनर उनसे बातचीत करते रहेंगे। खुले में शौंच जाने का रास्ता ग्रामीणों के निकालने के बाद ही टीम को सफलता मिलेगी।

उन्होंने अन्य जिलों में कई गांव खुले में षौंच जाना बंद हुये है, इस प्रभावी योजना से बीमारियों एवं होने वाले घटनाओं पर भी प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा कि गांव में निगरानी समिति बनाते समय गांव के प्रभावषाली व्यक्तियों, युवा, महिलाओं एवं बच्चों को भी षामिल किया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी डा. शरनजीत कौर ने कहा कि मास्टर टेऊनरों को अपने अंदर आत्मविष्वास लाने की जरूरत है। यहां से अधूरी जानकारी न लेकर पूरी तरह सीख कर जायें, जिससे ग्रामीणों के हर सवाल का जबाब दिया जा सके। ग्रामीण खुले में शौंच मुक्त रहना है, इसके लिये स्वयं जिम्मेदार बने और अपने घर में खुद षौंचालय बनाकर उसका उपयोग करें। इस दौरान लखनऊ से आये मास्टर टेऊनर अब्दुल अहद जांबाज, धर्मेन्द्र, दानिश, विजय किषोर षर्मा, अनीष अहमद, समस्त एडीओ पंचायत, सचिव एवं अन्य टेऊनर मौजूद रहे।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top