इशरत मामले में मोदी को बदनाम कर रही थी कांग्रेस: नायडू

इशरत मामले में मोदी को बदनाम कर रही थी कांग्रेस: नायडू
X

नई दिल्ली। भाजपा ने इशरत जहां मामले में कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने एवं मामले में उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से संसद में बयानबाजी कर सत्र में व्यवधान डाल रही है, वो किसी भी तरह से सहनीय नहीं है।

विपक्षी पार्टियों से संसद में चर्चा करने की अपील करते हुए संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी सदन में लगातार हंगामेनबाजी कर रही है, वो किसी भी तरह से सहनीय नहीं है। कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार हर मुद्दे पर विचार-विमर्श करने को तैयार है, तो क्यों पार्टी चर्चा करने को तैयार नहीं है ? अयोध्या, एयरसेल-मैक्सिस मामले का जिक्र करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन जैसे विभिन्न मुद्दों पर सरकार पूर्व में भी सदन में चर्चा कर चुकी है।

पूर्व गृह मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी.चिदम्बरम बेटे कीर्ति की अकुत संपत्ति की जांच को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन में चर्चा करने की अनुमति दी, उससे कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष के वेल के समीप पहुंच कर नारेबाजी की, जिससे सत्र चलाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। केन्द्रीय मंत्री नायडू के मुताबिक इसे किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता है। जानकारी हो कि अन्नाद्रमुक सांसदों ने मंगलवार को दोनों सदन में पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम के बेटे कीर्ति की देश-विदेश में अकूत संपत्ति बनाने की निष्पक्ष जांच कराने की मांगों को लेकर भारी हंगामा किया था। बाद में अध्यक्ष महाजन ने अनुमति देते हुए कहा था कि इस मुद्दे पर सरकार सदन में चर्चा करने को तैयार है।

उधर इशरत जहां मामले में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए संसदीय कार्य मंत्री वैकेया नायडू ने कहा कि मामले को लेकर शीर्ष स्तर के पूर्व आला अधिकारी हाल के दिनों में यह कह रहे है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मामले में उनके खिलाफ बयान देने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, उससे यह साफ है कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली संप्रग सरकार प्रधानमंत्री मोदी को मामले में फंसा कर बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। जानकारी हो कि खुफिया ब्यूरो के पूर्व विशेष निदेशक राजेंद्र प्रसाद, पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई के बाद अब गृह मंत्रालय के पूर्व अवर सचिव आरवीएस मणि ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उन्हें इशरत जहां मामले में झूठे बयान देने के लिए सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।

Next Story