Home > Archived > फर्जी दस्तावेज बनाने वाले चार लोग पकड़े

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले चार लोग पकड़े

फिरोजाबाद| थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चोरी करने एवं फर्जी कागजात बनवाने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की चार मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा वाहन चोरों की तलाष्श एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना उत्तर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत शर्मा, उ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा, उ.नि. उमर फारूख को 29 फरवरी की देर शाम को उस समय एक बड़ी सफलता प्राप्त हुयी जब वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गोमतीनगर के पीछे खाली पड़ी जगह से चोरी की चार मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा दो अभि0 मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश पुलिस द्वारा दबिष दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम अमित पुत्र राकेष्श कुमार जाटव नि. रडेवा थाना खैरगढ, नीरज जाटव पुत्र ओसपाल नि. गढ़ी हंसराज थाना नारखी, कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले श्रीनिवास शर्मा पुत्र सतीष चन्द्र शर्मा नि. 134 बौधाश्रम थाना उत्तऱ, सन्नी पुत्र अनवर फारूखी मौ. सराय सदर बाजार रोड़ थाना उत्तर बताये। उनके पास से चोरी की चार मो.सं. एवं मो.सा. के फर्जी कागजात, निवास प्रमाण पत्र, हाईस्कूल की फर्जी अंक तालिका बरामद की। उन्होंने बताया कि वह आस-पास के शहरों से मोटर साइकिल चोरी करते व बेचते है तथा चोरी की गयी मो0सा0 के फर्जी कागजात मोर्डन कलर लैब पारस नाथ मार्केट रामलीला चौराहे से बनवाते है। इस घटना में पुलिस द्वारा श्रीनिवास शर्मा पुत्र सतीष चन्द्र शर्मा नि0 134 बौधाश्रम थाना उत्तऱ व सन्नी पुत्र अनवर फारूखी मौ0 सराय सदर बाजार रोड़ थाना उत्तर को कूटरचित दस्तावेज,मो.सा. के फर्जी कागजात, मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र , हाईस्कूल की अंक तालिका, आदि सहित गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध थाना पर मु0अ0सं0 295,296/16 धारा 41/102 द0प्र0सं0 411,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

Updated : 2 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top