17 दिन बाद मामला दर्ज जांच में उलझायाफरियादी बना फुटबॉल

ग्वालियर। समझ से परे है कि टेम्पो मे जेबकतरे लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे है, वाबजूद इसके पुलिस सुस्त है। व्यापारी को मामला दर्ज कराने में पुलिस ने जांच में उलझा कर परेशान कर दिया। विवेचना के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
मुरैना के रहने वाले दिनेश पुत्र नत्थीलाल अग्रवाल उम्र 42 वर्ष कपड़ा व्यवसायी है और इनकी नया बाजार में कपड़े की दुकान है। 29 फरवरी को दिनेश अपने साथी केशव गुप्ता के साथ मुरैना से हर रोज की तरह ग्वालियर आ रहे थे कि तभी जेबकतरों ने 33 हजार 60 रुपए उनकी जेब से पार कर दिए। दिनेश अपने साथी केशव के साथ कोतवाली पहुंचा और अपनी पीड़ा पुलिस को सुनाई। कोतवाली से दिनेश को यह कहकर लौटा दिया कि मामला इन्दरगंज थाना क्षेत्र का है। दिनेश की परेशानी उस समय ज्यादा बढ़ गई जब उसे इन्दरगंज थाने से यह कहकर लौटा दिया गया कि जेब हुजरात पर कटी है कायमी वहीं पर ही होगी। पुलिस के हाथ फुटबाल बने कपड़ा व्यापारी ने अपनी व्यथा चेम्बर पदाधिकरियों को सुनाई। इसके बाद एक पत्र बनाकर पदाधिकारियों ंंंने वरिष्ठ अधिकारी को दिया। पूरे 17 दिन की जांच के बाद कोतवाली थाना ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मंत्री से फरियाद करने पर भड़की पुलिस
दिनेश अग्रवाल ने स्वदेश संवाददाता को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि इन्दरगंज थाने में तो मुझे यह कहकर लौटा दिया गया कि मंत्री से फोन कराओ तब ही मामला दर्ज होगा। पुलिस इस पर दिनेश से भड़क गई और साफ शब्दों में कह दिया कि अब कायमी यहां पर नहीं होगी, क्योंकि जेब कोतवली क्षेत्र में कटी है।