रशीद कॉलोनी की महिलाएं सड़क, पानी की समस्या लेकर नपा पहुँची
गुना। शहर की रशीद कॉलोनी की महिलाएं आज सड़क और पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचीं।
इस दौरान समस्या को दूर करने के लिए आवेदन दिया गया। गीताबाई, गुलाबबाई, निशाबाई, शियाबाई एवं विद्याबाई के अनुसार लंबे समय से वह अपनी कॉलोनी में समस्याओं स जूंझ रहीं है, मूलभूत सुविधाएं तक यहां पर नहीं जुटाई जा सकीं हैं। नालियां न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, साथ ही अभी गर्मी ठीक से शुरु नहीं हुई हैऔर पानी की किल्लत गहराने लग गई है। इसके साथ ही वार्ड में खम्बे न होने के कारण तार बल्लियों पर लटके हुए और समय से पानी भी नहीं मिल रहा है। आवेदन में कहा गया है कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्याएं दूर नहीं हो रहीं हैं।
Updated : 19 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire