इनामी रेत माफिया बनवारी पकड़ा

वनरक्षक नरेन्द्र की मौत के बाद से था फरार

ग्वालियर। अवैध रेत खनन करने वाले पांच हजार के इनामी रेतमाफिया को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के ट्रेक्टर से कुचलकर वनरक्षक नरेन्द्र शर्मा की मौत हो गई थी। तभी से वह फरार चल रहा था।

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में अभी हाल ही में रेत माफिया बनवारी गुर्जर के ट्रेक्टर चालक लल्ला गुर्जर ने वनरक्षक को उस समय कुचल दिया था जब वह उसे पकडऩे के लिए पीछा कर रहा था। पुलिस और वन दस्ते ने लल्ला को मौके से पकड़ लिया था लेकिन माफिया बनवारी का नाम सामने आने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पांच हजार के इनामी रेत माफिया वनवारी गुर्जर को पुलिस ने पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सुसेरा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। बनवारी की तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी लेकिन वह हर बार चकमा देकर निकल जाता था।

पुलिस पूछताछ के दौरान वनबारी गुर्जर ने बताया कि मुरैना चम्बल में जेसीबी से ट्रेक्टर-ट्रालियों को भरा जाता है घाटां पर सेंकड़ों गाड़ी रहती हैं जो आती जाती रहती हैं। टे्रक्टर वनबारी का ही था उसने अपने चचेरे भाई महेश गुर्जर केनाम पर ले रखा था जबकि लल्ला उसके टे्रक्टर पर नौकरी करता था। पुलिस वनबारी से अवैध खनन के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।

उधर बताया जाता है कि मुरैना में अवैध रेत खनन करने वाले माफिया जेसीबी से एक ट्रेक्टर तीन सौ रुपए मे भरवाते हंै जिसे बाजार में लाकर दस हजार रुपए में बेचा जाता है। जिसके डम्पर चल रहे हंै उनके तो बारे के न्यारे हैं कुछ ही दिन में लाखों रुपए के आसामी बन जाते हैं। अवैध रेत माफियाओं के हौसलें कितने बुलंद है यह लल्ला गुर्जर की जुबान से पुलिस पहले ही सुन चुकी है।

Next Story