17 नामजद व 167 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

उरई। डकोर थानान्तर्गत बंधौली घाट में बुधवार को अवैध खनन को लेकर चली गोली में तीन ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घाट पर खड़े तीन ट्रको तथा एक जीप में आग लगा दी गयी थी। इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उरई राठ मार्ग पर जाम लगाकर जमकर बबाल काटा। पुलिस कर्मियों से हाथापायी की।

वाहनों में तोडफ़ोड़ कर घंटो आराजकता फैलायी। वमुश्किल पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों पर काबू कर सकी। इस मामले में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने सख्त रूख अख्तयार करते हुये बबाल तथा तोडफोड़ करने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध हत्या की कोशिश, बलवा, वाहनों में आग लगाने, लोक शांति छिन्न भिन्न करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने 17 लोगो के विरूद्ध नामजद तथा 167 अज्ञात लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस बबाल के बीडियो फुटेज व फोटो से बबालियों पर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बबाल के किसी भी दोषी को गिरप्तार नही किया जा सका।

बुधवार को डकोर थाने के ग्राम बंधौली में अवैध खनन को लेकर हुये विवाद में तीन ट्रेक्टर चालको को गोली मार दिये जाने की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाही धर्मेन्द्र सिंह मोटर साईकिल सहित दो मोटरसाईकिलें फूंक दी थी। इसके अलावा मौरंग घाट संचालको की बुलैरो जीप व तीन ट्रको को भी आग केहवाले कर दिया था। इतना ही नहीं बाद में बड़ी संख्या में गांव वालो ने मोहम्मदाबाद गांव पास पहुंचकर राठ रोड पर जाम लगाकर पुलिस अधिकारियों से भी धक्कामुक्की की थी। रात्रि में डकोर थाना के उप निरीक्षक अनुराग शर्मा की तहरीर पर ग्रामीणों के विरूद्ध आगजनी, हत्या की कोशिश, बलवा व लोक शांति बिगाडऩे की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 17 ग्रामीणो नामजद हुये बल्कि 150 अज्ञात शामिल है। नामजद आरोपियो में दीपक पुत्र मुन्ना, भाग्यचन्द्र पुत्र गुलाब, करन पुत्र मोहनलाल, चंटू पुत्र जगदीश, कुलदीप, शंकर पुत्र रामप्रकाश, धीरेन्द्र पुत्र भगवान सिंह, पप्पू पुत्र बाबू यादव, कल्लू पुत्र बाबूराम, भूरा, पुत्र संतोष दुबे, विनय पुत्र संतोष, धीरज पुत्र लाखन सिंह, मंगल पुत्र कचौडी, कल्लू पुत्र दौलतराम, प्रमोद पुत्र जगन्नाथ निवासीगण ग्राम बंधौली शामिल है।

Next Story