दोस्तों के साथ घूमने गए युवक की किले से गिर कर मौत

खिड़की के कांच तोड़कर घर में घुसे चोर

ग्वालियर। पुलिस के खाते में हर दिन चोरी की वारदात दर्ज होने के बावजूद पुलिस इन पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इसी कड़ी में चेारों ने एक सूने घर के ताले चटका कर जेवरात नगदी व घरेलू सामान सहित तीन लाख का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले उपेन्द्र पुत्र रायबहादुर सिंह भदौरिया आबकारी ठेकेदार हैं। 11 मार्च को उपेन्द्र परिवार के साथ भिण्ड गमी में शामिल होने के लिए गए थे। घर पर ताले पड़े हुए थे चेारों ने सूना मकान देखा तो उसमें सेंधमारी कर दी। चोर घर में लगी खिड़की कांच तोड़कर अंदर घुसे और पूरे घर की इत्मीनान से तलाशी ली। चेारों ने अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात वजनी सात तोला एलईडी और 45 हजार रुपए नगदी सहित तीन लाख का माल चेारी किया और फरार हो गए। चोर जिस खिड़की के रास्ते घर मे ंघुसे थे उसी से फरार हुए। बीते रोज जब आबकारी ठेकेदार लौटकर घर आए और दरवाजे पर लगा ताल खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। घर के कोने-कोने में सामान बिखरा पड़ा हुआ था, चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खिड़कियों के कांच बिखरे पड़े मिले
घर में लगी खिड़कियों के चेारो ने कांच तोड़ डाले तो वहींं घर के अन्दर भी तोडफ़ोड़ कर तलाशी ली है। पूरे घर के अंदर देखने पर एहसास हो रहा था कि चोरो की सख्यां दो से ज्यादा हो सकती है।

गश्ती हार्न से होते हैं चोर अलर्ट
पुलिस रात में चौकन्ना होकर गश्त करती है बावजूद इसके चोर हर रोज घरों के ताले चटका कर लाखों रुपए का माल समेट रहे है। पुलिस रात में जिन वाहनो से गश्त करती है उसका टयूटर बजने से चोरों को सावधान होने का पूरा समय मिल जाता है। हार्न बजाने की पुलिस की अपनी पीड़ा है कि यदि हार्न नही बजाया तो उनका कौन से रास्ते पर कब बदमाशों से सामना हो जाए कहा नही जासकता है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से हार्न बजाती है।

Next Story