दलित को न्याय दिलाने हेतु भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
*विधायक योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर बैठक कर बनाई रणनीति
*महानगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ता कर रहे है जनसंपर्क
आगरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा दलित गर्जना न्याय मोर्चा केे तत्वाधान में आगामी 18 मार्च को होने वाले महाघेराव सफल बनाने के लिए बैठक की गई। विहिप महानगर उपाध्यक्ष अरुण माहौर की हत्या के विरोध में किए जा रहे जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव में कार्यकर्ताओं को दिशा-निदेश देने हेतु सोमवार को विधायक योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर सुभाष मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि दलित समाज के गौभक्त अरुण माहौर की हत्या के पीछे जिन लोगों ने साजिश को रचा, पुलिस उन्हें पकडऩा नहीं चाहती। पुलिस अरुण के हत्यारों को इसलिए नहीं पकडऩा चाहती, क्योंकि गौमाता के हत्यारों को इससे परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि अरुण माहौर की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा और जबतक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठता हम पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में भाजपा महानगर महामंत्री दीपक खरे में कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आहवान किया। बैठक में संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ, राग्वेंद्र, हरिशंकर, विजय शिवहरे, दिलीप वर्मा, हेमंत भोजवानी, जसवीर सिंह, संजय जैन, विश्वनाथ झा, अमर सिंह, सुनील करमचंदानी, संदीप उपाध्याय व मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
यहां भी सम्पन्न हुई बैठक
महाघेराव को लेकर पुष्पांजलि धाम पार्क स्थित भाजपा शिवजी मंडल की बैठक में प्रभारी हेमंत भोजवानी, डॉ. रामबाबू हरित, मनोज वर्मा, मुकेश कुशवाह, ऊषा शर्मा, लक्ष्मी माहौर, परवेज मराठा ने कार्यकर्ताओं से महाघेराव को सफल बनाने की अपील की। वहीं बजरंग नगर स्थित कैलाश मंडल की बैठक में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, प्रभारी ललित चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदोरिया, विजय भदोरिया, कल्पना धाकरे, केदार सिंह, मनोज बघेल, ज्योति कश्यप, नूतन द्धिवेदी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए महाघेराव में अधिक संख्या में उपस्थित रहने की बात कही।
महाघेराव हेतु भाजपाइयों ने किया गांवों में जनसंपर्क
भाजपाई 18 मार्च को कलेक्ट्रेट पर ताकत दिखाने के लिए कमर कसकर तैयार हो गये हैं। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक राना के नेतृत्व में भाजपाईयों ने उजरई, रिठौरा, अखबाई, नगला जयराम, नगला सिकरवार, डाबली, नगला ब्राहमण, बरारा, आदि गाँवों में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएँ और जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाया। जिलाध्यक्ष अशोक राना ने कहा सपा सरकार में दिनदहाड़े भरे बाजार हत्याएँ हो रही हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। जनसंपर्क करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक लवानिया, जिला पंचायत सदस्य राकेश माहौर, उमाशंकर माहौर, मण्डल अध्यक्ष भीमसेन भगौर आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।