बिना परमिट चल रही बसों पर कसेगा शिकंजा, शीघ्र बनेगा डिपो-प्रवेन्द्र यादव

टूण्डला बस स्टैंड के अन्दर पहुंचेगी बसें-राज्यमंत्री
फीरोजाबाद। प्रदेश में रोडवेज में सुधार लाने के लिए डेढ़ हजार बसें नई मंगायी जा रहीं हैं। फीरोजाबाद को शीघ्र मिलेगा राड़वेज का डिपो एवं जिन बसों के परमिट नहीं हैं और फीरोजाबाद-आगरा में चल रही हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यह बात उप्र सरकार परिवहन विभाग सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रवेंद्र यादव (लला भईया) ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने सौंपी है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। जिम्मेदारी मिली है तो परिवहन विभाग की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे। साथ ही परिवहन विभाग की जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करायेंगे। जब जनता को सुविधा मिलेगी तो जनता खुद ही कहने लगेगी कि अच्छा काम हो रहा है। जो यात्री परेशान होते हैं समय पर बसें नहीं पहुंच रहीं हैं। अभियान चलायेंगे। जो बस डिपो की खराब है नया निर्माण करायेंगे, वहीं तीसरी बात विभाग को इस तरह चलाना है कि विभाग का भी फायदा हो। प्राइवेट बसों की दबंगई को वे नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि टूण्डला में बस स्टैंड की कमियों को जल्द ही दूर करेंगे।
बसें बस स्टैंड के अन्दर से होकर जाया करेगी। जब उनसे पूछा गया कि अभी तक बस का डिपो नहीं बना है, इस पर कहा वो हमारे कार्यकाल में बन जायेगा, कहा गया कि ऐसे आश्वासन जनता को कई बार दिये गये, जबाव में बोले हम काम करते हैं वायदा नहीं, जो नेता होते हैं वो वायदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन बसों के परमिट नहीं हैं और फिरोजाबाद-आगरा में चल रही हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही बताया कि डेढ़ हजार बसें नई मंगायी जा रहीं हैं। इसके अलावा पुरानी बसों की भी मरम्मत करयी जायेगी। कहा पहले पुराने बीस डिपो पर ध्यान दिया जायेगा। वोल्वों बसों में औपचारिक रूप से पर्चियां सामान की काटी जाती हैं, जिनका कोई हिसाब नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कहने का तात्पर्य है ड्राइवर व कंडक्टर चोरी करते हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जब से होश संभाला है, तब से राजनीति कर रहे हैं, 1993 से जनता के बीच ही रहे हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण कराया है। हालांकि किन्हीं कारणों से जिला पंचायत का चुनाव हार गये, लेकिन जनता का पूरा सहयोग रहा। वार्ता के दौरान उनके साथ अन्सू यादव, शरद यादव (लाला), दीपू यादव आदि मौजूद रहे।