पहले व्यापारी हूं, नेता बाद में-जगन गर्ग

सर्राफा कारोबारियों ने घेरा केंद्रीय राज्यमंत्री आवास

आगरा। सर्राफा व्यापारियों द्वारा एक्साइज ड्यूटी के विरोध में प्रदर्शन के अंतर्गत शनिवार को सर्राफा व्यापारियों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया के आवास का घेराव किया।
श्रीसराफा कमेटी के बैनर तले नगर निगम पर एकत्रित हुए व्यापारी काली टोपी लगाए केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के खंदारी कैम्पस स्थित आवास पर पहुंचे।

व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक केंद्र सरकार आभूषणों पर से एक्साइज डयूटी समाप्त नहीं करती, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। सर्राफा व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने आए भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि पहले में एक व्यापारी हूं, बाद में नेता हूं। व्यापारियों के हित के लिए हर लड़ाई को लडूंगा और दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। प्रदर्शन करने वालो में भाजपा नेता टीएन अग्रवाल, मुरारीलाल फतेहपुरिया, देवेंद्र दौनेरिया, मोहन लाल अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, राजेंद्र खेरली आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

Next Story