Home > Archived > राहों में हर ओर दिखी निकलती दूल्हों की बारात, पुष्पवर्षा भी हुयी

राहों में हर ओर दिखी निकलती दूल्हों की बारात, पुष्पवर्षा भी हुयी

फीरोजाबाद। सर्राफा कारोबारियों ने धरना स्थल पर हुंकार भरते हुये सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। इस दौरान यह फैसला भी लिया गया कि संघर्ष चाहें जितना भी लंबा चले, लेकिन कारोबारी पीछे नहीं हटेंगे।

घंटाघर पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुये सर्राफा कमेटी अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता ने कहा केंद्रीय वित्त मंत्री ने जो रुख अपनाया है, उससे लग रहा है यह संघर्ष लंबा चलेगा। राजकुमार वर्मा चांदी वालों ने सलाह देते हुये कहा लंबे विरोध के लिये ऐसा कोई रास्ता निकलना चाहिये, जिे जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मदनलाल ने सर्राफा कारोबारियों से कहा कि दुकानों के बाहर काले झंडे लगाये जाने चाहिये, जिससे हमारा विरोध सबके समक्ष आए। इसके बाद में नगर मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। धरने पर बैठने वालों में संजय जैन, विराट जैन, सुनील पोरवाल, पिंकी अग्रवाल, अभिषेक पोरवाल, प्रदीप, सुभाष चंद्र वर्मा, जवाहर लाल वर्मा, रामबाबू वर्मा, सरदार प्रताप सिंह, हीरालाल वर्मा, पिंकी अग्रवाल, योगेश पोरवाल, राजीव अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, कुक्कू राजौरिया, रविकांत जैन, आशू पाराशर, दिनेश वर्मा, संजय गौर, हाजी यासीन, सलीम, उस्मान भाई प्रमुख है।

संचालन पंकज अग्रवाल ने किया। हड़ताल से आम खरीददार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ा हालग था। कई दिन से हड़ताल चल रही है ऐसे में शादी में तोडिय़ा या चैन खरीदने के लिये कई लोग बाजार में दौड़ते हुये नजर आये तो कुछ स्वर्णकारों के फोन मिलाते नजर आये। जिन्होंने पहले ही स्वर्णकारों के फोन मिलाते नजर आये। जिन्होंने पहले ही स्वर्णकारों से संपर्क साध लिया था। वह सुबह दस बजे ही बाजार पहुंच गये तो दुकानदारों ने कुछ देर के लिये दुकान खोल कर इन्हें आभूषण दिखाये। वहीं दोपहर बाद कुछ खरीददार क्षेत्रीय बाजारों में खुली हुई दुकानों को खोजते हुये भी नजर आये।

Updated : 12 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top