Home > Archived > न्यूकासल के नये कोच बने राफेल बेनित्ज

न्यूकासल के नये कोच बने राफेल बेनित्ज

लंदन। इंग्लिश फुटबाल क्लब न्यूकासल ने राफेल बेनित्ज को अपना नया कोच नियुक्त किया है। बेनित्ज ने अगले तीन सत्र के लिए न्यूकासल में स्टीवन मैक्केरन का स्थान लिया है, जिन्हें पिछले साल ही नियुक्त किया गया था। बेनित्ज न्यूकासल के कोच के रुप में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में वापसी करेंगे।

बेनित्ज ईपीएल में पहले भी रह चुके हैं। वह 2004 और 2010 में लीवरपूल के साथ थे। 2012-13 के सत्र में वह चेल्सी के अंतरिम कोच थे। बेनित्ज ने कुछ सप्ताह पहले कहा था, "मुझे प्रीमियर लीग पसंद है। वहां लौटना मेरी प्रथमिकता है, क्योंकि मेरा परिवार विराल में रहता है।"

Updated : 12 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top