Home > Archived > जयारोग्य में जांचों के लिए परेशान मरीज

जयारोग्य में जांचों के लिए परेशान मरीज

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर उपचार देने के दावे कर प्रबंधक भले ही झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करें, लेकिन बेहतर सुविधाएं तो दूर की बात हैं, मरीजों को इन दिनों अस्पताल में एक छोटी सी जांच कराने के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

जयारोग्य चिकित्सालय में मरीज उपचार के लिए पहुंचता हैं, तो उनमें से कुछ मरीजों को ब्लड गु्रप की जांच कराने के लिए ब्लड बैंक भेज दिया जाता हैं, लेकिन ब्लड बैंक में लगभग 20 दिनों से खून निकालने के लिए सिरिंज ना होने के कारण मरीजों को घण्टों इन्तजार करना पड़ता हैं। मरीज जब ब्लड बैंक पहुंचता हैं, तो उसे सिरिंज ना होने की बात कह कर बाहर से निजी मेडीकल स्टोर से सिरिंज खरीदने के लिए कहा जाता हैं, जिससे मरीज परेशान हो जाते हैं।

Updated : 12 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top