भवनखेड़ा गांव में युवक की गला दबाकर हत्या

हाथरस। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक कैम्प कार्यालय गौशाला रोड पर हुई। बैठक में कर्मचारियों की 32 मांगों को लेकर कल 11 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्टेऊट पहुंच कर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन को जिलाधिकारी को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में महासंघ के अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ने कहा कि उ.प्र. सरकार से राज्य कर्मचारियों की 32 सूत्रीय मांगें काफी समय से लम्बित हैं। जिनमें केन्द्र सरकार से न्यूनतम वेतन 26 हजार किये जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किये जाने, सरकारी क्षेत्र में कार्यरत समस्त मानदेय, संविदा कर्मियों को न्यूनतम वेतन 15 हजार दिये जाने एवं उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किये जाने, वार्षिक वेतन वृद्धि 5 प्रतिशत किये जाने आदि मांगों को लेकर उक्त ज्ञापन सौंपा जायेगा।

फैडरेशन अध्यक्ष टीकाराम पाल ने कहा कि 19 व 20 फरवरी को अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जा चुका है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकारें कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती हैं तो अजयसिंह के नेतृत्व में हड़ताल की जायेगी।बैठक में रवेन्द्र सिंह यादव, प्रभाकर शर्मा, राकेश पाठक, इन्द्रमोहन गौड़, जितेन्द्र वर्मा, राधेश्याम सारस्वत, रमेशचन्द्र, बनवारीलाल, दिनेश सिंह, पप्पू प्रकाश, सन्तोष पाठक, बृजमोहन शर्मा, रेशमपाल सिंह, जी.एस. मिश्रा, मनोज कुमार, वारिस अंसारी,

Next Story