यूएन ने उत्तर कोरिया को अस्थिरताकारी कार्य बंद करने को कहा

संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने उत्तर कोरिया से अपील की है कि वह कल दिन के समय किए गए दो मिसाइल परीक्षणों की तरह के अस्थिरताकारी कार्यों को करना बंद कर दे। बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने कल कहा, बान कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं।

उत्तर कोरिया ने कल छोटी दूरी की दो मिसाइलें दागी थीं और यह घोषणा की थी कि वह उसके क्षेत्र में मौजूद दक्षिण कोरिया की सारी संपत्ति बेचेगा। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एकबार फिर उत्तर कोरिया से अपील की कि वह संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों के पूर्ण पालन की ओर लौटे और आज दो मिसाइलों के प्रक्षेपण जैसे अस्थिरताकारी कार्यों को करना बंद करे।

संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम चलाने पर प्रतिबंध है। जनवरी में उत्तर कोरिया ने चौथा परमाणु परीक्षण किया था। इसके बाद सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगा दिए।

Next Story