Home > Archived > भारत और म्यामांर के बीच हुआ रेल डीजल इंजन समझौता

भारत और म्यामांर के बीच हुआ रेल डीजल इंजन समझौता

नई दिल्ली। रेलवे के यात्री और मालभाड़े की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत और म्यामांर के बीच रेल डीजल इंजन समझौते हुआ। इसके अलावा भारत और म्यामांर संयुक्त रूप से 18 मीटरगेज 1350 डीजल इलेक्ट्रिक इंजन प्रदान करेगा।

रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राईट्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) एस.बी. मलिक और म्यामांर रेलवे के कार्यकारी निदेशक यू. थ्युरिन ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर राजीव मल्होत्रा ने कहा कि राइट्स रेल उत्पादन इकाइयों द्वारा निर्यात बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रहा है और इस संबंध में पश्चिमी-पूर्वी एशिया बाजार में उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया रही है।

समझौते के अंतर्गत इन डीजल इंजनों का निर्माण वाराणसी स्थित लोकोमोटिव संयंत्र में किया जाएगा और ये इंजन कई आधुनिक सुविधाएं जैसे माइक्रो प्रोसेसर नियंत्रण, ईंधन दक्ष इंजन और और उत्तम डिजाइन आदि से युक्त होंगे।

Updated : 11 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top