Home > Archived > जुलूस निकालकर सर्राफा व्यापारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

जुलूस निकालकर सर्राफा व्यापारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

झांसी। अखिल भारतीय सर्राफा स्वर्णकार संघ व उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के आहवान पर सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने दो पहिया वाहन जुलूस निकालकर बढ़ी हुई एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी को शीघ्र वापस करने की केन्द्र सरकार से मांग की। दो पहिया वाहन जुलूस का शुभारंभ सराफा बाजार से हुआ जिसका नेतृत्व मुकेश अग्रवाल के साथ-साथ अतुल किलपन, गोविंद शरण निगम, उदय सोनी, राघव वर्मा भी कर रहे थे।

जुलूस में व्यापारी टैक्स व केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए न्यू रोड, कचहरी, सदर बाजार, जेल चौराहा होते हुए इलाइट पहुंचे जहां सभी व्यापारियों ने अर्धनग्र प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर उमेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुनील अग्रवाल, संजीव तिवारी, अशोक मित्तल, सुशील सोनी, प्रकाश सर्राफ, मयंक चौधरी, मनीष अग्रवाल, हरिश्चंद्र, चेतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मोहन, आलोक गर्ग, अमित साहू, आनंद, राजेंद्र, सदाशिव राव, मनोज गुप्ता, दीपू विसो, प्रशांत ढरिया, भूषण ढरिया, रोहित, जयप्रकाश सराफ, कपिल, नरेंद्र सोनी, राघव सोनी, लल्लन, विपिन, मनोज सोनी, आनंद गुप्ता,, सूरज सोनी, संजीव सोनी, गगन सोनी, विष्णु नेपाली, नारायण तिवारी, सौरव पटवा, समेत तमाम व्यापारी शामिल रहे। आभार मंत्री श्रीकांत गुप्ता एवं छिदामी लाल ने व्यक्त किया। संचालन अतुल अग्रवाल किलपन ने किया।

Updated : 10 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top