आर्म्स एक्ट मामला: जोधपुर पहुंचे सलमान, कराएंगे बयान दर्ज

जोधपुर। आर्म्स एक्ट मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज जोधपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश होंगे। वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगे। जिला एवं सत्र अदालत ने यह आदेश बचाव पक्ष की वह अर्जी खारिज करते हुए दिया, जिसमें उसने अभियोजन के एक गवाह को फिर से बुलाने की मांग की थी ताकि उससे जिरह की जा सके।
अतिरिक्त लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने कहा कि अदालत ने बचाव पक्ष की वह अर्जी खारिज कर दी है जिसमें उसने अभियोजन के गवाह तत्कालीन जिलाधिकारी रजत कुमार मिश्र को फिर से बुलाने की मांग की थी। अदालत ने बचाव पक्ष को आदेश दिया कि वह 10 मार्च को सलमान का अदालत में मौजूद रहना सुनिश्चित करें ताकि आरोपी के बयान दर्ज हो सकें।
गौरतलब है कि सलमान गत वर्ष 29 अप्रैल को अपना बयान दर्ज कराने के उद्देश्य से अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने स्वयं को बेगुनाह बताया था लेकिन जब तक अदालत उनकी अर्जी पर विचार करती बचाव पक्ष ने एक अर्जी दायर करके मामले में अभियोजन के पांच गवाहों से फिर से जिरह की मांग कर दी।