परीक्षाओं का महाकुंभ आज से, नकलचियों पर रहेगी नजर

दो पाली में एक साथ शुरू होंगी चार कक्षाओं की परीक्षा
ग्वालियर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं का महाकुंभ एक मार्च मंगलवार से प्रारंभ होगा। चूंकि इस बार दो पाली में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ 9वीं और 11वीं की लोकल परीक्षाएं भी प्रारंभ होने जा रही हैं, इसलिए पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एक मार्च से 11वीं और 12वीं तथा दो मार्च से 9वीं और 10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक तो 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं का समय दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल, स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 12वीं के 18463 और 10वीं में 26637 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन पर नजर रखने के लिए केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्रायक्ष के अलावा करीब दो हजार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बताया गया है कि 1 से 20 परीक्षार्थियों पर एक और 21 से 40 परीक्षार्थियों पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा औचक निरीक्षण के लिए 28 दल गठित किए गए हैं, जिनमें जिला प्रशासन के 18, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय के तीन और स्कूल शिक्षा विभाग के सात दल शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोकने के लिए केन्द्र के बाहर 100 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावशील रहेगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। जिले के 31 संवेदनशील और छह अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और नकल रोकने की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बताया गया है कि परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में 45 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा, जबकि अन्य दिनों में छात्र-छात्राएं 30 मिनट पूर्व प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा की प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के साथ प्रवेश पत्रों की भी जांच की जाएगी। तलाशी के दौरान जूते, मौजे, टोपी, जाकेट उतरवा लिए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षकों द्वारा एक बार फिर से प्रत्येक छात्र की गहन तलाशी ली जाएगी। छात्राओं की तलाशी केवल महिला कर्मचारी ही ले सकेंगी।
शेष पांच पर....